नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए मानव रोगों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आए हैं अगर आप भी किसी सरकारी परीक्षा जैसे रेलवे या एससी की तैयारी कर रहे हो तो आप सभी को पता होगा उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं परंतु सामान्य ज्ञान को कर करना इतना भी आसान नहीं है सामान्य ज्ञान को कवर करने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी होती है और सही दिशा में की गई मेहनत ही हमें सफलता दिखलाता है इसलिए आज मैं आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक मानव रोगों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट लेकर आया हूं।
अगर आप भी एससी रेलवे या किसी अन्य सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो उन परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक है मानव रोग इस टॉपिक से अक्सर प्रश्न पूछ लिए जाते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए है सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट लेकर आए हैं आप इन सभी प्रश्नों को याद कर ले यह सभी प्रश्न आने वाले परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
हमने आप सभी को सामान्य ज्ञान प्रश्नों के ऑनलाइन टेस्ट दिए हैं इसमें 25 प्रश्न दिए गए हैं सभी प्रश्नों के उत्तर जरुर दें और अगर आप सभी टेस्ट में स्कोर काम करते हैं तो आप सभी दोबारा से टेस्ट जरूर दे इसे आप सभी इन सभी प्रश्नों को याद कर पाएंगे हमने इस टेस्ट में 25 प्रश्न दिए हैं आप सभी को रिजल्ट टेस्ट खत्म होने के बाद मिलेगा।
सवाल – डायबिटीज़ किसकी कमी से होता है?
जवाब – इंसुलिन
सवाल – मलेरिया किसके काटने से फैलता है?
जवाब – मादा एनोफ़िलीज़ मच्छर
सवाल – टाइफाइड रोग किस बैक्टीरिया से होता है?
जवाब – सैल्मोनेला टाइफी
सवाल – पीलिया किस अंग को प्रभावित करता है?
जवाब – यकृत
सवाल – रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी को क्या कहा जाता है?
जवाब – एनीमिया
सवाल – एड्स रोग किस वायरस के कारण होता है?
जवाब – एचआईवी
सवाल – कैंसर में असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि को क्या कहा जाता है?
जवाब – ट्यूमर
सवाल – हृदयाघात का मुख्य कारण क्या है?
जवाब – धमनियों में अवरोध
सवाल – डेंगू बुखार किस वायरस के कारण होता है?
जवाब – डेंगू वायरस
सवाल – रक्तचाप बढ़ने को क्या कहा जाता है?
जवाब – हाइपरटेंशन
सवाल – फाइलेरिया रोग किसके कारण होता है?
जवाब – फाइलेरिया कृमि
सवाल – दमा किस अंग से संबंधित रोग है?
जवाब – फेफड़े
सवाल – हैजा किसके कारण होता है?
जवाब – विषाक्त जल या भोजन
सवाल – क्षय रोग किस बैक्टीरिया से होता है?
जवाब – माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस
सवाल – गोइटर किसकी कमी से होता है?
जवाब – आयोडीन
सवाल – विटामिन सी की कमी से कौन सा रोग होता है?
जवाब – स्कर्वी
सवाल – लिवर सिरोसिस का मुख्य कारण क्या है?
जवाब – अत्यधिक शराब पीना
सवाल – मोटापा किसके असंतुलन के कारण होता है?
जवाब – कैलोरी और ऊर्जा
सवाल – रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
जवाब – विटामिन डी
सवाल – स्नायु तंत्र से जुड़ा रोग कौन सा है?
जवाब – पार्किंसंस
सवाल – ग्लूकोमा किस अंग से संबंधित रोग है?
जवाब – आँख
सवाल – हैपेटाइटिस बी किस अंग को प्रभावित करता है?
जवाब – यकृत
सवाल – मिर्गी किस कारण से होती है?
जवाब – मस्तिष्क की असामान्य विद्युत गतिविधि
सवाल – रक्त कैंसर को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब – ल्यूकेमिया
सवाल – त्वचा पर लाल चकत्ते किस रोग का लक्षण होते हैं?
जवाब – चेचक