GK Quiz: संसद की प्रथम बैठक कब हुई थी? सरकारी एग्जाम में बार-बार पूछे जाने वाले सवाल

GK Quiz: अगर आप भी अपने सामान्य ज्ञान की नॉलेज को बढ़ाना चाहते हो तो आप सभी को डेली quiz करना चाहिए अगर आप भी किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को याद करना चाहते हो तो सामान्य ज्ञान के प्रश्न याद करना इतना भी आसान नहीं है लेकिन अगर हम इस टेस्ट के माध्यम से याद करेंगे तो हम आसानी से याद कर पाएंगे इससे हमें परीक्षा में बहुत फायदा होगा।

अगर आपकी भी परीक्षा आने वाली है जैसे एसएससी जीडी या आरआरबी में से कोई भी या अन्य किसी परीक्षा की भी आप तैयारी करते हो और उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तो आप सभी को ऑनलाइन टेस्ट देकर अपने सामान्य ज्ञान की नॉलेज को बढ़ाना चाहिए ऑनलाइन टेस्ट देकर आप अपने नॉलेज को और भी बेहतर कर पाओगे इसलिए आज हम आप सभी के लिए यह सामान्य ज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आए हैं।

इतिहास प्रैक्टिस सेट ( 3 ) 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | For RRB ALP, RRB RPF, RRB NTPC, SSC GD

1 / 23

Q. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे

2 / 23

Q. जैन धर्म के किस तीर्थकर को ऋग्वेद में वासुदेव कृष्ण का भाई बताया गया है

3 / 23

Q. भारत पहुंचने वाला दूसरा पुर्तगाली कौन था

4 / 23

Q. पुर्तगालियों ने कोचिंग में अपनी पहली फैक्ट्री कब स्थापित की थी

5 / 23

Q. पुर्तगालियों ने अपनी दूसरी फैक्ट्री किस स्थान पर स्थापित की थी

6 / 23

Q. प्रथम पुर्तगाली वायसराय बनाकर भारत कौन आया था

7 / 23

Q. Blue water policy किसकी थी

8 / 23

Q. किस पुर्तगाली गवर्नर ने कोचिंन को पुर्तगालियों का मुख्यालय बना दिया था

9 / 23

Q. भारत में पुर्तगीज की शक्ति का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है

10 / 23

Q. डचों ने किस राजा के साथ समझौता करके पुलीकट फैक्ट्री की स्थापन की थी

11 / 23

Q. डचों के स्वर्ण सिक्को को क्या कहा जाता था

12 / 23

Q. डचों ने बंगाल में प्रथम फैक्ट्री कब स्थापना की

13 / 23

Q. बेदरा का युद्ध कब हुआ था

14 / 23

Q. डच व्यापारिक व्यवस्था किस पद्धति पर आधारित थी

15 / 23

Q. इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने कितने वर्षों के लिए पूर्वी देशों के साथ व्यापार का अधिकार दिया था

16 / 23

Q. भारत में समुद्र रास्ते से प्रथम कदम रखने वाला अंग्रेज था

17 / 23

Q. हॉकिंस किसके दरबार में पहुंचा था

18 / 23

Q. हॉकिंस किसके दरबार में पहुंचा था

19 / 23

Q. अल्बुकर्क ने बीजापुर के किस सुल्तान को हराकर गोवा जीता था

20 / 23

Q. अल्बुकर्क ने किस वर्ष गोवा को अपनी अधीन लिया था

21 / 23

Q. अल्बुकर्क ने किस वर्ष गोवा को अपनी अधीन लिया था

22 / 23

Q. जैन धर्म के प्राचीनतम सिद्धांतो के उपदेष्टा किसे माना जाता है

23 / 23

Q. पार्श्वनाथ को 100 को आयु में कहा पर निर्वाण प्राप्त हुआ था

Your score is

The average score is 61%

0%

पहला सवाल – कलकत्ता ब्रिटिश इंडिया की राजधानी ______ में बनी थी।

जवाब – 1772

दूसरा सवाल – संसद की प्रथम बैठक कब हुई थी?

जवाब – 1946

तीसरा सवाल – उस राज्य का नाम बताइए जिसने पहली बार युद्ध में हाथियों का इस्तेमाल किया

जवाब – मगध

चौथा सवाल – हेरोडोटस को माना जाता है

जवाब – इतिहास का जनक

पाँचवाँ सवाल – हर्षवर्धन को किसने पराजित किया था

जवाब – पुलकेशिन द्वितीय

छठा सवाल – पूर्ण चंद्र को एक महीने में कितनी बार देखा जा सकता है

जवाब – 1

सातवाँ सवाल – पूर्ण चंद्रमा वाली रात को क्या कहते हैं

जवाब – पूर्णिमा

आठवां सवाल – नये चंद्रमा की रात्रि को क्या कहते हैं

जवाब – अमावस्या

नवा सवाल – सूर्य चंद्रमा तथा वे सभी वस्तुएं जो रात के समय आसमान में चमकते हैं क्या कहलाती है

जवाब – खगोलीय पिंड

दसवां सवाल दसवां – तारों के विभिन्न समूह द्वारा बनाई गई विविध आकृतियों को क्या कहते हैं

जवाब – नक्षत्रमंडल

ग्यारवा सवाल- अरसा मेजर या बिग बियर किसके उदाहरण है

जवाब – नक्षत्र मंडल

बारवा सवाल- प्राची समय में नवरात्रि में दिशा का निर्धारण किस तारो की सहायता से करते थे

जवाब – ध्रुव तारा

तेरवा सवाल- उत्तरी तारा उत्तर दिशा को बताता था इसे क्या कहते हैं

जवाब – ध्रुव तारा

सवाल- कुछ खगोलीय पिंडों में अपना प्रकाश एवं ऊष्मा नहीं होती वे तारों के प्रकाश से प्रकाशित होते हैं उन्हें क्या कहते हैं

जवाब – ग्रह

सवाल- हर्षवर्धन की आरंभिक राजधानी कहां थी

जवाब – थानेश्वर

Q. आस्ट्रेलिया की मुद्रा क्या है?

डॉलर

यहां से करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दिए गए यह सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया होगा अगर आप सभी को यह है ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करना।

Leave a Comment